नोएडा, अक्टूबर 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी में चालक ने कार को पीछे करते समय महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला के दोनों पैर में फैक्चर हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोसाइटी के 16वें एवेन्यू में राजेश कुमार अग्रहरी परिवार के साथ रहते हैं। राजेश कुमार अग्रहरी की पत्नी अंजू अग्रहरी सोमवार की देर शाम सोसाइटी में टहल रही थीं। इसी बीच एक चालक ने कार को पीछे हटाते समय अंजू को टक्कर मार दी। हादसे में महिला को गंभीर चोट लगी और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला के दोनों पैर में फैक्चर हुआ है। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में महिला के पति ने आरोपी कार चालक के खिलाफ बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का...