नोएडा, सितम्बर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-37 से महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले यूटर्न के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चालक के गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आईं। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के पहले कार चालक ने सामने जा रही दो बाइक में भी टक्कर मारी। इसमें बाइक सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इस संबंध में अभी तक किसी ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत नहीं दी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि निठारी गांव के 55 वर्षीय सत्यपाल अवाना रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब सेक्टर-37 चौकी के सामने से होते हुए कार से महामाया फ्लाईओवर की तरफ जा रहे थे। चौकी के आगे यूटर्न के पास सत्यपाल की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित ...