रुडकी, मई 27 -- हरिद्वार बाईपास पर ट्रक का एक्सल टूटने से बराबर में चल रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने से ढाबे में काम करने वाले दो कर्मचारी दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...