रुडकी, अक्टूबर 10 -- कस्बे के मोहल्ला बंदरटोल निवासी सरफराज की कार को गुरुवार रात कुछ लोगों ने निशाना बनाया। दादो वाली मस्जिद के पास खड़ी कार पर स्क्रैच मारकर लोगों ने काफी नुकसान पहुंचाया, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार रात को दादू वाली मस्जिद के पास अपनी कार को पार्क करके घर लौट आए थे। शुक्रवार सुबह जब वह कार लेने गए, तो उन्हें कार के बॉडी पर गहरे स्क्रैच के निशान दिखाई दिए। स्क्रैच इतने गहरे थे कि कार का पेंट पूरी तरह खराब हो गया और बॉडी को काफी क्षति पहुंची। सरफराज ने संदेह जताया कि यह कोई सुनियोजित हरकत हो सकती है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर...