देहरादून, दिसम्बर 6 -- मातावाला बाग में फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दो देसी तमंचे, कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पटेलनगर पुलिस ने 02 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया था। उनके फ्लैट की तलाश में दो अवैध देसी तमंचे और 06 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो पिल्ला गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने अक्तूबर में मातावाला बाग में एक चलती कार पर फायरिंग की थी। सीसीटीवी कैमरों में दोनों फायरिंग करते हुए दिख रहे थे। गनीमत थी कि तब गोली किसी को लगी नहीं लगी थी। इस मामले में भी उनके खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज है। आ...