पीलीभीत, मई 11 -- पूरनपुर/ लालपुर, संवाददाता। झाड़ियों में छिपे तेंदुआ ने अचानक वहां से गुजर रही कार पर हमला कर दिया। इससे कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना की वन विभाग को सूचना दी गई। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। गजरौला थाना क्षेत्र के बैवहा फार्म और बिंद्रा फॉर्म के पास स्थित तालाब में तेंदुआ पिछले कई महीनों से डेरा जमाए हुए है। इसी इलाके में बिंद्रा फॉर्म से लौट रहे किसान स्वर्णजीत सिंह पर उस वक्त हमला हो गया, जब वह अपनी कार से गजरौला किसी जरूरी काम से जा रहे थे। तालाब के पास झाड़ियों से अचानक निकलकर तेंदुए ने उनकी कार पर झपट्टा मारा। इससे स्वर्णजीत सिंह बाल-बाल बच गए। लोगों का कहना है कि तेंदुआ काफी समय से इस इलाके में घूम रहा है। लेकिन वन विभाग अब तक उसे पकड़ने में असफल रहा है। लगातार तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौ...