नैनीताल, मई 6 -- नैनीताल। शहर के समीपवर्ती हनुमानगढ़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम पहाड़ी से गिरा एक भारी भरकम बोल्डर कार का शीशा तोड़ते हुए सीधे चालक को जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चांफी भीमताल निवासी मनीष आर्य पर्यटकों को लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर गए थे। पर्यटकों को मंदिर में छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे पार्क कर दी और पिछली सीट पर आराम करने लगे। इसी दौरान करीब चार बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने लगे। एक बोल्डर कार के पिछले शीशे को तोड़ते हुए मनीष के सिर पर आ गिरा। राहगीरों ने तल्लीताल पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मनीष को कार से निकालकर तुरंत बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। तल्लीता...