मोतिहारी, जुलाई 22 -- रक्सौल। वीरगंज काठमांडू राज मार्ग अंतर्गत चितवन के नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड के तूइन के पास पहाड़ से मलबा- पत्थर गिरने से एक कार पर सवार तीन भारतीय नागरिक गंभीर घायल हो गए। घायलों में रतेंद्र यादव(42), 33 वर्षीय हरमोन यादव (33)और हितेंद्र यादव (35)शामिल हैं। कार में कुल 5लोग सवार थे।बाकी लोग सुरक्षित हैं।इस बारे में डीएसपी रविन्द्र खनाल ने बताया कि नारायणगढ़ से मुग्लिन की ओर जा रही भारतीय नंबर की कार पर पहाड़ से अचानक बड़े आकार का पत्थर गिरा।जिसमे कार में पीछे बैठे तीनों लोग गंभीर घायल हो गए।तीनो घायलों का स्थानीय मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...