जौनपुर, अप्रैल 20 -- जफराबाद। जौनपुर जलालपुर क्षेत्र के सादीपुर कट पर वसूली को लेकर दो पक्षों में शनिवार को बवाल हो गया था। मामले में अब सच्चाई कुछ अलग निकल कर सामने आयी। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को घटना में बवाल के दौरान एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ कुछ युवकों ने पटक कर पकड़ा था।हालांकि वह युवक पिस्टल भाग गया था।दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को ले जाकर पिस्टल सौंपा तथा आरोप लगाया कि आशुतोष सिंह पुत्र विजयमल सिंह निवासी कोडरी ने इसी पिस्टल से हमारे कार के शीशे पर जान मारने की नीयत से फायरिंग किया था।पुलिस ने पिस्टल ले लिया।उसके बाद आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया।आशुतोष सिंह ने थाने पर पहुंच कर विशाल सिंह कल्लू,सत्यम सिंह,सिकन्दर यादव व राजू सिंह ने मेरे द्वारा वहां मौजूद विकास सिंह से मैंने पूछा कि क्या कट ...