लखीमपुरखीरी, जून 9 -- कार ने एक स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से जहां कार सड़क किनारे खंदक में जा घुसी वहीं स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजा है। मितौली क्षेत्र के गांव राजेपुर निवासी सिंचाई पर्यवेक्षक रहे संकटा प्रसाद पाल के 38 वर्षीय बेटे नीरज कुमार पाल स्कूटी से गोला से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान कस्ता मार्ग पर लालपुर गांव के पास पीछे से आ रही एक कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जा घुसी। हादसा देखकर कार सवार मौके से फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर गंभीर घायल को निजी वाहन से परिजनों के साथ इलाज को जिला अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...