लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। मोहम्मदी रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के मोहल्ला हफीजपुर स्टेशन के सामने निवासी राजनंदनी पत्नी अतुल कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उनके पति अतुल कुमार कंजा स्थित अपने मेडिकल स्टोर को बंद कर पिता अनिल कुमार के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोहम्मदी रोड स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में था और कार में एक बालक सहित तीन लोग सवार थे। हादसे में अतुल कुमार को गंभीर चोटे आई हैं, जबकि पिता अनिल कुमार की कमर से ऊपर रीढ़ की हड्डी टूट गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी ले ...