अलीगढ़, नवम्बर 21 -- कार ने युवती को मारी टक्कर, मौत गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के हाईवे स्थित दौरऊ मोड़ पर गुरुवार देर शाम एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां पर सड़क पार कर रही 23 वर्षीय युवती कार की चपेट में आ गयी। जिसकी मौत हो गई। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गयी। जानकारी के अनुसार डॉली पुत्र जयप्रकाश निवासी ओरेया थाना जवां यह नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती थी। वह 23 नवंबर की अपनी बुआ की बेटी की शादी में चंडोस के गांव रामनगर में सम्मिलित होने आ रही थी। गुरुवार देर शाम को ज़ब डॉली खुर्जा की तरफ से आये बाहन से उतरकर दौरऊ मोड पर सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से अलीगढ़ की तरफ से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और सूचना टोल एंबुलेंस को दी गई। जहां मौजूद लोगों द्वारा डॉली को निजी अस्पताल ले...