गाजीपुर, फरवरी 17 -- दुल्लहपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार की शाम को तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन बाइक सवार युवक गुड्डू ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन बाद में कार चालक और बाइक सवार के बीच बातचीत हुई। कार चालक ने नुकसान की पूरी भरपाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...