श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- इकौना,संवाददाता। इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज के निकट नेशनल हाईवे मार्ग पर कार में बाइक सवार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हड्डी टूटी बताकर जिला चिकित्सालय बहराइच के लिए रेफर कर दिया। थाना इकौना ग्राम मोहनीपुर भैंसा भरिया निवासी ओम प्रकाश 40 वर्ष पुत्र सियाराम गुरुवार देर शाम बाइक से अपने गांव मोहनीपुर जा रहे थे। बहराइच की ओर से एक मारुति आल्टो कार बलरामपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। जगतजीत इंटर कॉलेज के निकट बाइक सवार ओम प्रकाश को कार ने टक्कर मार दी। जिससे ओम प्रकाश गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद मारुति कार बलरामपुर की ओर भाग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को एंम्...