रामपुर, दिसम्बर 12 -- तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी।हादसे में ऑटो में सवार गुरुद्वारे के सेवादार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों एवं ग्रामीणों ने टेंपो में बैठे घायल को बाहर निकाला और नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। हादसा शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के ग्राम पटवाई को जाने वाले रास्ते पर स्थित ग्राम पेपटिया पर हुआ।जिला बरेली के थाना मीरगंज स्थित ग्राम संग्रामपुर निवासी समाजसेवी नानक सिंह शुक्रवार शाम पांच बजे टेंपो द्वारा शाहबाद से अपने गांव जा रहे थे।इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें...