कन्नौज, दिसम्बर 10 -- तालग्राम, संवाददाता। खेत में काम कर रहे पिता को खाना देकर वापस घर लौट रहीं मां-बेटी को बुधवार शाम को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी घायल हो गई। बच्ची की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी रामजीवन की चार वर्षीय पुत्री प्राची अपनी मां सीमा के साथ खेत में पिता को खाना देने गई थी। वापस लौटते समय उमरपुर गांव के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटी सड़क पर गिर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की चपेट में आने से प्राची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सीएचसी तालग्राम लेकर आए। जहां डॉक्टरों न...