मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। पुरानी बाजार आभूषण मंडी में अनियंत्रित कार ने एक महिला फुटपाथी दुकानदार को ठोकर मारी। इससे महिला दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गई। लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कार पर एक पार्टी का झंडा और स्टीकर सटा था। इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि थानेदार शरत कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...