मधुबनी, जून 23 -- झंझारपुर निज प्रतिनिधि । अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 परसा चौक पर तेज गति से आ रही एक होंडा कार ने बोलेरो वाहन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। बोलेरो में सवार पिता पुत्री बुरी तरह घायल हो गए। जिनको अड़रिया संग्राम के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ उमेश कुमार राय ने बताया कि दोनों पिता पुत्री प्राथमिक इलाज इलाज के बाद अब खतरे से बाहर हैं। घटना के बाबत बताया गया कि बोलेरो वाहन से जयप्रकाश शाह और उनकी बेटी तान्या आनंद (उम्र 12 वर्ष) मधेपुरा से मिथिलाहाट घूमने आ रहे। परसा चौक के समीप पानी पीने के लिए ड्राइवर बोलेरो को साइड करने लगा। तभी पीछे से तेज गति से आ रही होंडा कार जबरदस्त टक्कर मार दी। होंडा कार के सभी बैलून खुलने से कार में सवार बिट्टू, गुड्डू, राहुल सुरक...