दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। केवटी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोड़ के पास सोमवार को कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। दोनों का इलाज वहां चल रहा है। जख्मियों की पहचान बरिऔल निवासी गनौर दास के पुत्र मोहन कुमार (18) और वहीं के रामचंद्र दास के पुत्र संजीव कुमार (22) के रूप में की गई है। इनमें से संजीव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मोहन कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाईक को ठोकर मार दी। जोरदार ठोकर लगने से वे लोग जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...