अलीगढ़, जुलाई 16 -- खैर थाना क्षेत्र के गांव हिरौला के पास कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव हिरौला निवासी राजकुमार (35) पुत्र हरिवंश सिंह किसान था। परिवार में पांच बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार मंगलवार को वह किसी काम से बाजना मथुरा गया था। शाम को वापस लौटते समय गांव के पास पहंुचते ही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौका मिलते ही आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। गंभीर हालत में परिजनों ने राजकुमार को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। देर रात इलाज के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी दुष्यंत तिवारी ने बताया कि कार की चपेट में आकर बाइक ...