गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित टीला मंडोली रोड पर गुरुवार देर रात बाइक सवार दो भाइयों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में घायल एक भाई के पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी निवासी सुजान की गाजियाबाद के बमहेटा गांव में दुकान है। वह गुरुवार देर रात भाई साहिल के साथ दुकान से घर लौट रहे थे, जब वह टीला मंडोली मार्ग पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई रोड पर जा गिरे। जिससे सुजान के पैर की हड्डी टूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित पक्ष व कार चालक के बीच समझौता हो गया है। जिसके चलते पीड...