हापुड़, नवम्बर 26 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव दोयमी निवासी बाइक सवार एक युवक को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हा गया। राहगीरों ने किसी प्रकार घायल का पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव दोयमी निवासी हरीश शर्मा ने बताया कि बीती 20 नवंबर की शाम को वह बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी को ट्यूशन से लेने के लिए घर से निकले थे। जब वह फ्लाईओवर को पार कर पहुंचे तो उन्होंने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गया। हादसे में हरीश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें पास क...