हापुड़, अक्टूबर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले में घायल के भाई ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ह ै। मोहल्ला मजीदपुरा निवासी अमजद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीती 04 अक्टूबर को उनका बड़ा भाई साजिद व मोहल्ले के ही सादिक अली एक बाइक पर सवार होकर पिलखुवा गए थे। पिलखुवा से वह अपने घर वापस लौट रहे थे। जब वह आनंद विहार स्थित प्रयाग हास्पिटल के पास पहुंचे तो गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। आनन फानन में परिजनों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती ...