लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- शनिवार को चौराहे की तरफ जा रहे युवक की बाइक में पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक का पहिया टूटकर अलग हो गया। अज्ञात कार वाला कार लेकर भाग गया। युवक को डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है। मझगईं थाना क्षेत्र में बम्हनपुर कस्बे के पास निघासन-पलिया स्टेट हाइवे पर पास के गांव लोधपुरवा का आमिर अली बाइक से चौराहे की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आई अज्ञात कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में काफी चोटें आईं। जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसको पास के डॉक्टर के यहां पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...