अयोध्या, दिसम्बर 15 -- भदरसा संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर के सामने सोमवार लगभग साढ़े बारह बजे एक कार ने एकल दिशा में जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और कार चालक वाहन समेत भाग निकला। चौकी इंचार्ज हवाई पट्टी गंजा ने बाइक सवार को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसको रेफर कर दिया। परिवार के लोग लखनऊ ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा निवासी पुलकित राव (22 वर्ष) अपनी बाइक से शहर जा रहा था। डाभासेमर के पास हादसा हुआ है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...