उरई, दिसम्बर 9 -- कुठौंद। स्टेट हाईवे पर सलेमपुर भारत पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर कार व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया और हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। औरैया हाईवे पर मंगलवार सुबह 25 वर्षीय दिव्यांशु, 26 वर्षीय मनोज सेंगर निवासी सिकरना, औरैया बाइक से जा रहे थे। बाइक सलेमपुर के पास पहुंची तभी सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी भेजा। जहां पर हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई। हादसे में कार चालक को भी मामूली चोटें आईं। जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस का कहना है की तहरीर...