संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- लोहरौली। दुधारा थाना क्षेत्र के बीएमसीटी मार्ग पर लोहरौली बाजार के अज्ञात कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी सेमरियावां में भर्ती कराया गया। दुधारा निवासी सलमान पुत्र अब्दुल, उसकी पत्नी फातिमा और उसरा शहीद निवासी शेरू पुत्र लालमैन एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ये लोहरौली बाजार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु सीएचसी सेमरियावां भेजवाया। वहां उपचार किया गया। दुर्घटना के सम्बन्ध में थाना दुधारा को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...