बाराबंकी, जून 18 -- रामनगर। बाराबंकी- बहराइच हाइवे पर मलिहामऊ गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक के परखचे उड़ गए तथा कार के एयरबैग तक खुल गए। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। बुधवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली कला निवासी विनय (20) अपनी बाइक से रानीबाजार दवा लेने जा रहा था कि मलिहामऊ गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनय बाइक सहित घसिटता चला गया और गंभीर घायल हो गया। आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को फोन किया। कार को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाए...