फिरोजाबाद, नवम्बर 26 -- टूंडला थानान्तर्गत महादेव कट पर कार द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से मां व बेटा घायल हो गए। जिनको एफएच मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है। अंशु पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी नगला कलुआ अपनी बाइक से मां महावीरी देवी के साथ घर से आगरा जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक महादेव कट पर पहुंची वैसे ही पीछे से एक बस कार में टक्कर मार दी। कार उसकी बाइक से टकरा गई। जिसमें मां व पुत्र दोनों घायल हो गए। जिनको एफएच मेडीकल कालेज भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...