लखनऊ, जुलाई 3 -- मोहिबुल्लाह रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा बिटिया की दवा लेने जाते समय हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं, पति व दो मासूम बच्चे घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग निकला। मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित ड्राइवर की तलाश कर रही है। फैजुल्लागंज निवासी रंजीत फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। छह माह की बेटी काव्या की तबीयत बुधवार को खराब हो गई थी। रंजीत रात में बाइक से पत्नी शिवानी (22) के साथ बेटी काव्या और बेटे युवान को लेकर दवा लेने जा रहे थे। रंजीत ने हेलमेट पहन रखा था। रात नौ बजे वह मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।...