उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। बहन के यहां से एक कार्यक्रम समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे भाई बहन की बाइक में बोलेरो चालक ने अचानक से कट मार दिया। जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और वह दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झांसी जनपद के ग्राम एरच निवासी ऋतिक 18 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार अपनी बहन आकांक्षा के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। जब उसकी बाइक एट थाना क्षेत्र के ग्राम वर्ध के पास आई तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक में कट मार दिया। जिससे बहन भाई बाइक से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर पड़े भाई बहनों को देखा तो वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस में दोनों भाई बहनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्द...