गाजीपुर, अगस्त 10 -- मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा तिवारीपुर स्थित एक मैरेज हॉल के सामने शनिवार की देर रात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो घायल हो गये। आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को इलाज कराने के लिए समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। बता दें कि करीमुद्दीनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार राय अपने पुत्र 15 वर्षीय आर्यन राय के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीवारीपुर के समीप सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया। जिससे दो गड्ढें में गिर गये। आसपास के लोगों ने दोनो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...