देवघर, अगस्त 13 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार को एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर थाना के हिरणा मुहल्ला निवासी मो. इरफान, मो. राजा शेख और पुरनदाहा निवासी अकमल एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुनासी डैम से लौट रहे थे। उसी क्रम में दोपहर में जब डाबरग्राम अवस्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज गति की कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाया और पास के वाहनों की मदद से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा जसीडीह थाना पुलिस को दी गई। सू...