चतरा, दिसम्बर 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज चतरा डोभी मुख्य मार्ग स्थित नागर गांव के समीप शुक्रवार को घटे एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति हंटरगंज के बांका गांव के प्रदीप कुमार उर्फ टुनटुन कुमार है दुर्घटना कर और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो जाने के कारण घटा। मालूम हो कि प्रदीप कुमार उर्फ टुनटुन अपने मोटरसाइकिल से हंटरगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। वही कार अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराया। कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। वही मोटरसाइकिल चालक टुनटुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने क...