दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन के पास सोमवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो बाईक सवार गंभीर रूप में घायल हो गए। बाईक को ठोकर मारने के बाद चालक कार के साथ फरार हो गया। सूचना मिले पर डायल 112 की पुलिस ने दोनों घायलों को टेंपो पर लादकर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग भेजा। वहां उनका इलाज चल रहा है। घायल मनीगाछी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मो. गुलाम रसूल (50) और समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी मो. शकील के पुत्र मो. मासूम (25) बताए जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों का हाल जाने बड़ी संख्या में परिजन डीएमसीएच पहुंच गए। मो. मासूम ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर के सर्फुद्दीनपुर में मदरसा में शिक्षक हैं। उनके साथ हादसे में घायल हुए मो. गुलाम रसूल भी मदरसा में पढ़ात...