देवरिया, जून 11 -- कपरवार, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार चौराहा पर मंगलवार को बरहज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दो स्थानों पर ठोकर मार कर तीन लोगों को घायल कर दिया। घटना का बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने महेन तक कार का पीछा किया, किंतु पकड़ा न जा सका। पुलिस ने घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पर भर्ती कराया। कपरवार निवासी भीम प्रसाद (23) पुत्र सत्यनारायण प्रसाद घर से बाजार जा रहे थे। बड़ौदा यूपी बैंक के निकट बरहज की तरफ से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मार दिया। ठोकर से भीम को गम्भीर चोट लगी। ठोकर मारने के बाद अनियन्त्रित हुई कार ने चौराहा पर बाइक सवार गोलू गुप्ता (21) पुत्र भीम गुप्ता और पंकज कुमार (22) पुत्र मोहन कुमार निवासी ग्राम खोहीया पट्टी बैरिया खास कोतवाली बड़हलगंज को ठोकर मार दिया। जिससे द...