पीलीभीत, जून 16 -- कार ने पीछे से एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद चालक कार को लेकर मौके से भाग गया। टक्कर से बाइक पर सवार दो भाई घायल हो गए। सीएचसी में उपचार के बाद एक को पीलीभीत रेफर किया गया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर के रहने वाले बदरुद्दीन अपने भाई जियाउद्दीन के साथ पूरनपुर बाइक से सामान लेने आ रहा था। बाइक को बदरुद्दीन चला रहा था। कोतवाली रोड पर पीछे आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवारों सहित दूर जाकर गिरी। यह देखकर चालक कार लेकर मौके से भाग गया। हादसे के बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों को उठाया। एंबुलेंस को सूचना दी तो वह काफी देर तक नहीं पहुंची। इसपर दोनों को ईरिक्शा से सीएचसी लाया गया। हादसे में बदरुद्दीन का एक पैर टूट गया जबकि जियाउद्दीन के भी...