मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र.। तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर तेल के टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना गुरुवार की दोपहर सदर थाना के खबड़ा स्थित एनएच पर की है। इस घटना में कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका स्थिति गंभीर बनी है। स्थानीय लोगों की माने तो कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...