लखीमपुरखीरी, मई 31 -- भीखमपुर। कस्ता मार्ग पर गुलरीपुरवा के पास तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक तीन अलग-अलग जगहों पर टक्कर मारी। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को चोटें आई हैं। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मितौली की ग्राम पंचायत चपरदहा के मजरा जवाहरपुर निवासी 60 वर्षीय राम औतार साइकिल से वीरमपुर बाजार गए थे। वापस घर जाते समय भीखमपुर की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने गुलरीपुरवा गांव के पास जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राम औतार उछलकर दूर जा गिरे, जबकि साइकिल कार में ही फंस गई। डायल 112 पुलिस ने घायल राम औतार को मितौली सीएचसी भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शोर मचाने पर चालक, साइकिल सहित कार को कस्ता की तरफ भाग निकला। इसी दौरान कुछ दूर सेनपुर में रतहरा निवासी श्रवण कुमार वर्मा के 24 वर्षीय बेटे सुप्रीत वर्...