अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- खैर। कोतवाली क्षेत्र में ग्राम चौधाना निवासी गिरिराज सिंह पुत्र मोहर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे उनका भाई राजकुमार और गांव के ही मनोज पुत्र डोरीलाल टिर्री से खैर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टिर्री में टक्कर मार दी। हादसे में टिर्री सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पीड़ित के भाई ने कोतवाली खैर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर का र एवं चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...