कन्नौज, नवम्बर 10 -- चपुन्ना, संवाददाता। क्षेत्र में नगला धर्मी गांव की मासूम छात्रा स्कूल से आते समय तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी सौरिख से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के नगला धरमाई गांव की कक्षा एक की मासूम छात्रा साक्षी छह वर्षीय पुत्र प्रेमचंद प्रजापति जो कि चपुन्ना के एक निजी विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। सोमवार को वह स्कूल से घर जा रही थी। चपुन्ना चौराहे पर विधूना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से छात्रा रोड पर जा गिरी। टक्कर लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने आनन फानन में छात्रा को निजी चिकित्सक के यहां ले गए। वहीं हालत नाज़ुक देख सीएचसी सौरिख ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में छात्रा को रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने कार का...