रांची, जुलाई 17 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेसल रिंग रोड के पास एक कार और ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया और उस पर सवार चार लोग घायल हो गए। वहीं कार एक पेड़ से जा टकराई। घटना गुरुवार की शाम लगभग चार बजे की है। जानकारी के अनुसार, ऑटो गोंदलीपोखर बाजार से सवारी लेकर रांची जा रहा था उसी दौरान रिंगरोड से नीचे उतर रही कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार दो महिला और उसके दो बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। इसके बाद परिजन घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...