जौनपुर, सितम्बर 2 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मनेछा गांव मे बादशाही पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। वाराणसी जनपद के शिवपुर निवासी नौशाद पुत्र अलाउद्दीन अपने पूरे परिवार के साथ बेटी को उसके मायके शाहगंज छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। उक्त गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास लघुशंका के लिए ऑटो खड़ी कर दी। तभी पीछे से आ रही कार ऑटो में टक्कर मारकर निकल गई जिसमें नौशाद का 22 वर्षीय बेटा सद्दाम और 20 वर्षीय बहू निशा बानो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पहले नौशाद, उसकी पत्नी जायशा खातून और छोटा बेटा सहजान अली के ऑटो से उतर जाने से बाल बाल बच गए।...