मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी। ठोकर लगने से ई-रिक्शा सवार के घायल होने को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी कृष्णा पासवान की पत्नी कांति देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा है कि उसके पति ई-रिक्शा से मोतिहारी मजदूरी करने जा रहे थे। मोतिहारी की तरफ से तेज रफ्तार जा रही कार ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया। इससे उसके पति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान ठोकर मारनेवाले वाहन मालिक ने इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में इलाज का रुपए देने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...