काशीपुर, दिसम्बर 7 -- जसपुर। नेशनल हाईवे पर एक कार चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। रविवार को नेशनल हाईवे पर एक कार चालक ने सवारियों से भरी ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक जसपुर निवासी आसिफ के साथ ही सवारी बेबी, सावित्री, रूपा और पूनम भी घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। ईएमओ डॉ़ गुलनवाज ने बताया कि घायल बेबी, सावित्री को घर भेज दिया गया है। जबकि कार चालक आसिफ, रूपा देवी और पूनम देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...