सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- बल्दीराय, संवाददाता । अयोध्या जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 330ए पर रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे तेज़ रफ़्तार कार नीलगाय से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई । जिसमे सभी कार सवार बाल बाल बचे। रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे अयोध्या धाम से दर्शन कर वापस घर जा रहे कलेक्ट्रेट कर्मचारी मध्यप्रदेश के सतना निवासी जेएन चौरसिया की कार संख्या अयोध्या जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के तिरहुत मोड़ हलियापुर ओवर ब्रिज के पहले अचानक सड़क पार कर रहे नील गाय के आ जाने से अनियंत्रित होकर टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे जेएन चौरसिया सहित उनकी बहू, बेटा व पौत्र बाल बाल सुरक्षित बच गए। वहीं नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवारों ने बताया कि सीट बेल्ट लगे होने से एयरबैग खुल गया। जिससे वह लोग सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंचे एनएच कर्मचारियो...