कानपुर, नवम्बर 18 -- कल्याणपुर। छपेड़ा पुलिया निवासी राजा के मुताबिक वह अपने घर के बाहर कार धो रहे थे। इसी दौरान पानी के छीटे पड़ोसी पूनम के बेड पर जा गिरे। जिस पर भड़कीं पूनम, उसकी मां फूला देवी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने राजा पर कंछुल से हमला कर पथराव कर दिया। राजा और उनकी मां घायल हो गईं। रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...