चतरा, अप्रैल 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मिश्रौल हाई स्कूल के समीप गुरूवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबूलेंस सेवा पर कॉल किया लेकिन घटना के एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ऑटो पर लोड कर निजि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए दोनों घायलों को निजि वाहन से रांची ले जाया गया। घटना में दोनों घायलों की पहचान बिंगलात गांव निवासी 35 वर्षीय सूरूप साव व 23 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में की गई। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...