दरभंगा, अप्रैल 15 -- केवटी। थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर सोमवार को पाराडीह व हाजीपुर के बीच पुलिया के पास एक कार के आगे का टायर फटने से कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस दौरान कार कई बार पलटी। इस घटना में कार में सवार एक महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के जयनगर निवासी मो. कासिम की पत्नी कुरैशी खातून (75) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मो. कासिम अपनी पत्नी कुरैशी खातून का इलाज कराने उन्हें जयनगर से दरभंगा ले जा रहे थे, इसी बीच यह घटना घटी। घटना घटते ही स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल कुरैशी खातून, मो. कासिम (80) व नाजमा खातून (32) को कार से निकालकर दड़िमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर रूप से जख्मी कुरैशी खातून को दरभंगा रेफर कर दिया गया। दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उ...