गढ़वा, फरवरी 24 -- गढ़वा। गढ़वा- चिनिया मार्ग पर कल्याणपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के नगवां मोहल्ला निवासी स्व विश्वनाथ पासवान का पुत्र 24 वर्षीय दीपक कुमार पासवान, साईं मोहल्ला निवासी अमरनाथ चंद्रवंशी का पुत्र 24 वर्षीय लखन चंद्रवंशी और शुक्ला राम का पुत्र 27 वर्षीय विशाल कुमार शामिल है। घटना के संबंध में बताया गया कि सभी लोग एक कार पर सवार होकर जरही गांव गये था। वहां से वापस लौटने के क्रम में कल्याणपुर गांव के पास स्थित तीखा मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...